गृहमंत्री अमित शाह जैसी सिक्योरिटी सांसद ओवैसी को

आपको बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र सरकार ने जेड सिक्योरिटी कवर दिया है। जिसमें 55 जवान होते हैं और 18 जवान एक शिफ्ट में काम करते हैं 10 ट्रेनी कमांडो भी मौजूद होते हैं। ओवैसी को वहीं सुरक्षा मिली है जो गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को मिलती है। 

0
482
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ /दिल्ली । एआईएमआईएम अध्यक्ष ए सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर टोल प्लाजा पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। आपको बता दें ये वही सिक्योरिटी कवर है जो गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मिली हुई है।

दरअसल जब ओवैसी मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की गई थी। हालांकि इस हमले के दौरान किसी को भी चोट नहीं आई थी।मामले से जुड़े एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि दूसरा आरोपी गाजियाबाद पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है।

शुक्रवार दोपहर में हापुड़ कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगा। वही यूपी पुलिस ओवैसी पर हुए हमले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

आपको बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र सरकार ने जेड सिक्योरिटी कवर दिया है। जिसमें 55 जवान होते हैं और 18 जवान एक शिफ्ट में काम करते हैं 10 ट्रेनी कमांडो भी मौजूद होते हैं। ओवैसी को वहीं सुरक्षा मिली है जो गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को मिलती है।  सांसद ओवैसी का कहना है कि इस हमले में कोई बड़ा चेहरा हो सकता है। ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY