एक बार फिर योगी के हवाले यूपी। मुख्यमंत्री ने दानिश अंसारी को मुसलमानों का मोहसिन बनाया

योगी मंत्रिमंडल के मुस्लिम चेहरे के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में भाषा समिति के सदस्य व बलिया जनपद के निवासी दानिश आज़ाद को राज्यमंत्री मंत्री बनाया गया है। बता दें कि दानिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री भी है।

0
462

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानमंडल दल के नेता योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

 उनके साथ कुल 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली जिसमे 18 कैबिनेट, 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 20 राज्य मंत्री शामिल थे। शपथअग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री  अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अनेक केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति तथा बड़ी संख्या में जनसमूह की भी उपस्थिति रही।

योगी मंत्रिमंडल के मुस्लिम चेहरे के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में भाषा समिति के सदस्य व बलिया जनपद के निवासी दानिश आज़ाद को राज्यमंत्री मंत्री बनाया गया है। बता दें कि दानिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री भी है। दानिश आज़ाद लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय है, लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले दानिश आज़ाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में उन्हें भाषा समिति का सदस्य बनाया गया। आज़ाद लगातार अल्पसंख्यक समाज व युवाओ में लगातार सक्रिय बने रहते है इसी नाते 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत को देखते हुए मंत्री का पद दिया गया है।

बताते चलें कि दानिश आज़ाद हर मौके पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते रहते है। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार अल्पसंख्यको व युवाओ के विकास के लिए वचनबद्ध है, शिक्षा के स्तर में विकास व अल्पसंख्यको के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY