Trainers कैसे समझायें कि छोड़ दीजिए नशा

NSD की PROGRAM ASSISTANT अनामिका राय ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में नशा के कारण बिगड़ते हालात पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षकों को नशा उन्मूलन पर कार्य हेतु अनेक सुझाव दिए

0
769

लखनऊ । नेकोफ ने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में समाज से नशा उन्मूलन के लिए प्रशिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यशाला में 50 प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया नेकोफ ने यह कार्यशाला NISD के तत्वाधान में आयोजित किया।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि NSD की PROGRAM ASSISTANT अनामिका राय ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में नशा के कारण बिगड़ते हालात पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षकों को नशा उन्मूलन पर कार्य हेतु अनेक सुझाव दिए। नेकोफ के जोनल मैनेजर श्री सुधाकर तिवारी जी ने आए हुए प्रशिक्षकों को नशा के चपेट में आए युवाओं को कैसे नशे से मुक्ति दिलवाई इस पर अपना वक्तव्य देते हुए प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में मयंक त्रिपाठी, विकास सिंह राहुल अग्रवाल, सतीश चंद्र शुक्ल, आशुतोष त्रिपाठी, विनोद शर्मा, सुरेंद्र सिंह व प्रवीण पांडेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यशाला के अंत में सभी प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

LEAVE A REPLY