लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बायोटेक स्क्वायर (टेढी पुलिया) चौराहे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर रही है। जब हमारी रिपोर्टर ज़ीनत वारसी ने इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ग्राउंड जीरो का दौरा किया तो उन्होंने वहां के लोगों से बात की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,
टैक्सी में बैठे लोगों ने बताया कि टैक्सी कंडक्टर ने सवारी को उतारने के बाद किराया मांगा लेकिन सवारी ने कम किराया दिया जिस पर कंडक्टर ने एतराज़ जताया फिर क्या था, टैक्सी सवार, कंडक्टर से गाली-गलौज और मारपीट करने लगे कंडक्टर अपने को पिटता देख कर टेढ़ी पुलिया स्थित ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की जबकि ड्राइवर अन्य सवारियों को छोड़ने के लिये थोड़ा आगे चला गया
लेकिन वहां पर महिला के साथी व्यक्तियों ने टैक्सी कंडक्टर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी यह देख कर सवारियों की साथी महिला ने अपने महिला होने का फायदा उठाते हुए पहले तो कंडक्टर को थप्पड़ मारा फिर चप्पलों से पिटाई की।
कंडक्टर को बिना बात के पिटता देख कर पब्लिक उमड़ने लगी तब वहां से महिला और उसके साथी रफू चक्कर हो गये। इसके पहले भी महिला के साथ के व्यक्तियों ने युवक को पुलिस के सामने मारपीट करने का प्रयास किया लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया लेकिन महिला ने महिला होने का फायदा उठाते हुए युवक को थप्पड़ और चप्पलों की बरसात कर ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।