‘विद्यार्थी’ ने लगाई नोट या चेक तो होगी कार्यवाही…………

0
470

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में सोमवार को विवि के तिलक हाल में विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में परीक्षा  समिति की 57 वीं बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इस बार 6 दिसम्बर से आयोजित सत्रांत परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं| प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या को सीमित किया गया है| इन परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है|

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अब यूएफएम (Unfair means), चैलेन्ज मूल्यांकन एवं स्क्रूटनी के आवेदन और उस पर कार्यवाही के लिए परीक्षा विभाग एक समय सारणी जारी करेगा| इसके अंतर्गत यूएफएम (Unfair means), चैलेन्ज मूल्यांकन एवं स्क्रूटनी के परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएंगे| साथ ही यदि कोई विद्यार्थी किसी दूसरे छात्र/छात्रा की परीक्षा देते पकड़ा जाता है तो परीक्षा दे रहे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी| ऐसे छात्र की डिग्री कैंसिल कर दी जाएगी साथ ही उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा|

अब ब्रांचा चेंज के लिए विवि एक समय सारणी जारी करेगा और निर्धारित तिथि के उपरांत शाखा परिवर्तन के प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाएगे |  MAM का परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा| इस बार सभी पाठ्यक्रमों की उत्तरपुस्तिकाओं का शतप्रतिशत डिजिटल मूल्यांकन कराया जाएगा| यदि किसी विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका पर रुपए, चेक आदि लगे मिलते हैं तो उस छात्र पर कार्यवाही की जाएगी| इसमें छात्र को पहली बार चेतावनी जारी की जाएगी और ऐसा पुनः करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है|

दिनांक 23 जनवरी, 2017 को विवि के प्रस्तावित 14 वें दीक्षांत समारोह में लगभग 84 हजार छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी| साथ ही 14 वें दीक्षांत समरोह के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रों की सूची जल्द ही विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी| बैठक  के दौरान प्रतिकुलपति प्रो. वीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेपी पांडेय, वित्त अधिकारी भानु प्रकाश, उपकुलसचिव एके शुक्ला  सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे| बैठक विधिवत संपन्न हो गयी|

LEAVE A REPLY