यात्रियों की जान जोखिम में है साहब! तो रीजनल मैनेजर ने कहा चुपचाप काम करो नहीं तो संविदा समाप्त कर दूंगा , भाजपा सरकार में सामान नहीं आ रहा है तो क्या हम अपने पास से लगा दें? जब तक भाजपा सरकार रहेगी ऐसे ही चलेगा

पता है आपको? उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम का मोटो है, आपका अपना साथी। लेकिन विडंबना देखिए कि इस साथी के पास आपके लिए टूटी हुई खतरनाक सीटें हैं सीटों का ऐंगल निकल गया है सवारियां बस में चढ़ती हैं बस की हालत देखती हैं और चढ़ते ही उतर जाती हैं। हमारी रिपोर्टर ज़ीनत ने ग्राउंड जीरो से exclusive report भेजी है।

1
609

लखनऊ / दिल्ली । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बसों की हालत क्या है और यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधाओं के सवाल पर संविदा कर्मचारी के निवेदन पर उनके अधिकारियों का रवैया क्या है ये सब आपको न्यूज डॉन के Exclusive विडियो में दिखायेंगे ।

लेकिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों की संवेदनहीनता देखिये कि संविदा कर्मचारी की संवेदनशीलता पर क्षेत्रीय प्रबंधक उसकी संविदा समाप्त करने की धमकी दे रहा है!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY