UP POLICE के नये मुखिया मुकुल गोयल

पैनल में आईपीएस नासिर कमाल , मुकुल गोयल के अलावा प्रदेश में बी जे पी ओ डब्ल्यू आर पी सिंह का नाम शामिल था । हालाकी मुकुल गोयल ने बाजी मार ली।

0
702

लखनऊ / दिल्ली । उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजीपी पद के लिए 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगाई है। हितेश चंद्र अवस्थी के बुधवार को रिटायरमेंट के बाद मुकुल गोयल की तैनाती के आदेश जारी हो गए हैं। हालांकि उनके जोइनिंग में एक-दो दिन का समय लग सकता है क्योंकि मुकुल गोयल इस समय केंद्र प्रतिनियुक्ति पर है और बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन के अहम पद पर चंडीगढ़ में तैनात है।

संघ लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अगले प्रमुख यानी डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजा था। यूपी डीजीपी पद के लिए तीन नामों की चर्चा चल रही थी। इस पैनल में आईपीएस नासिर कमाल , मुकुल गोयल के अलावा प्रदेश में बी जे पी ओ डब्ल्यू आर पी सिंह का नाम शामिल था । हालाकी मुकुल गोयल ने बाजी मार ली।

गोयल फरवरी 2024 में रिटायर होंगे। उनके पास काम करने के लिए अभी करीब ढाई साल का कार्यकाल है। 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं।

यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, मेरठ में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं।

मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर रहे। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान अरुण कुमार को हटाकर मुकुल गोयल को ही डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया था।

LEAVE A REPLY