यूपी इलेक्शन : भगदड़ के बीच भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, सुनील बंसल सहित अन्य लोग शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सामने 58 सीटों के दावेदारों के नाम दिए गए।

1
431

लखनऊ / दिल्ली । दिल्ली भाजपा मुख्यालय में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता दिल्ली में मंथन कर रहे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर इन बैठकों में अलग-अलग राज्यों के कोर ग्रुप की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बीजेपी यूपी कोर कमिटी की बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, सुनील बंसल सहित अन्य लोग शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सामने 58 सीटों के दावेदारों के नाम दिए गए। कहां जा रहा है कि दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इस पैनल में शामिल नामों पर चर्चा कर 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद है। बैठक में राज्यों से आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उम्मीदवारों पर अनौपचारिक सहमति बनेगी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19 जनवरी के आसपास होनी है क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना तय हुआ है और नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 जनवरी है। पहले चरण में 11 जिलों शामली, मेरठ, मुझफरनगर, बागपत, हापुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, और अलीगढ़ की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY