लखनऊ ( महानगर) । आजादी की 75 वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को सामाजिक संस्था एच जी फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवहान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रहीम नगर नई बस्ती में झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । तिरंगा यात्रा अभियान में मोहल्ले के बच्चों व बुजुर्गों के साथ संस्था अध्यक्ष अमित त्रिपाठी व महानगर पार्षद हरीश चंद्र लोधी ने भाग लिया।
आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा के दौरान स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पवन पाराशर, शरद मिश्रा, राहुल शर्मा सहित अन्य लोगों ने मिलकर फेरी लगाई । अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने 15 अगस्त तक हर घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। संस्था ने तिरंगा अभियान में अपने सदस्यों के माध्यम से 51 घरों की छतों पर तिरंगा फहराया।