कल्पनाथ राय के बेटे सिद्धार्थ पर पत्नी ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष  सीता ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों और उसके साथ आये गुंडों ने बलपूर्वक पहले से बिमार सिद्धार्थ राय को घर से बाहर घसीटा फिर राय को  पीटा गया उनके कपड़े फाड़ दिये उनको अगवा करने का प्रयास किया

0
2192

मऊ/लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मऊ के विकास पुरुष कल्पनाथ राय के बेटे पर हमला हुआ है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष  सीता ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों और उसके साथ आये गुंडों ने बलपूर्वक पहले से बिमार सिद्धार्थ राय को घर से बाहर घसीटा फिर राय को  पीटा गया उनके कपड़े फाड़ दिये उनको अगवा करने का प्रयास किया।

सिद्धार्थ के मित्र ने पुलिस  को सूचना दी और जैसे ही सिद्धार्थ राय को गाड़ी में जबरदस्ती बिठाया जा रहा था उसी समय प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन पहुंच गये और सिद्धार्थ राय को अपने साथ पुलिस थाने ले गये वहां सीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया सिद्धार्थ राय की तबीयत खराब होने के कारण उनको जिला अस्पताल मऊ भेजा गया वहां से उनको बी एच यू वाराणसी भेज दिया गया।

ये सब सिद्धार्थ राय के साथ तब किया गया जब उनके पिता स्व0 कल्पनाथ राय का 80वां जन्मदिवस था।हमारे सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ राय पर किया गया हमला जान से मारने की नियत से किया गया सुनियोजित हमला है, क्योंकि सीता की नजर सिद्धार्थ राय के पैसे और उनकी प्रापर्टी पर है। पिता की मृत्यु के बाद सिद्धार्थ राय को उनकी सौतेली माँ ने भी प्रताड़ित किया। 

LEAVE A REPLY