शिवपाल अखिलेश समर्थक आपस में भिड़े

1
534

समाजवादी पार्टी में विचारों की लड़ाई हाथ-पाई तक पहुंच गई है| सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए शिवपाल यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए|  दोनों के समर्थकों के मध्य जमकर मारपीट हुई है| आज सुबह समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर शिवपाल के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे उसी समय अखिलेश समर्थक वहां पहुंचने लगे और  हालात ऐसे बने की बात मारपीट तक पहुंच गई| इस दौरान पुलिस ने हालात पर काबू करने के लिए बीच बचाव शुरू कर दिया|

वर्तमान की स्थितियों की बात करें तो समाजवादी पार्टी में भले ही आधिकारिक तौर पर दो पार्ट नहीं हुए हैं पर पार्टी में गुटबाजी और दरारें साफ़ नजर आने लगी हैं|पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के आगमन से पहले पार्टी दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं| दोनों खेमे से जमकर नारेबाजी हो रही है| बड़ी संख्या में पुलिसबल पार्टी दफ्तर के बाहर तैनात है| यह घमासान तब मचा जब शिवपाल यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे| शिवपाल के दफ्तर के अन्दर जाते ही कार्यालय के बाहर शिवपाल के समर्थक नारेबाजी करने लगे और इसके बाद शिवपाल एवं अखिलेश के समर्थक आमने-सामने आ गए| आज शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय आने के पहले मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे थे| हालात के मद्देनजर सपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है|

गौरतलब है कि आज पार्टी की अहम बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अहम फैसला ले सकते हैं|  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को पार्टी से बाहर करने के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश भी फिलहाल झुकने के मूड में नहीं हैं| मुलायम ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों व एमएलसी की बैठक बुलाई है|  माना जा रहा है कि पार्टी टूटने की कगार पर है और मुलायम अपने किसी बड़े फैसले से सभी को हैरान कर सकते हैं|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY