लखनऊ / दिल्ली । उत्तर प्रदेश में 20 मार्च से बंद पड़े स्कूल आज से यानी 1 जुलाई बृहस्पिवार को खुलेंगे।हालाकि अभी कक्षा 1 से 8 तक स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे लेकिन अभी बच्चे नहीं आएंगे सिर्फ शिक्षक और शिक्षा मित्र कार्यों जुड़े कर्मचारी ही स्कूल पहुचेंगे ।
कॉरोना के दूसरी लहर आने के बाद यूपी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर भी सुस्त पड़ गई हैं, यूपी सरकार ने हालात देखते हुए ये आदेश दिया है कि बेसिक शिक्षा विभाग 1 जुलाई से शिक्षको के लिए खोल दिए जाए। क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों में शिक्षक विभागीय काम और ऑनलाइन क्लासेज के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी हैं।इस दौरान अध्यापक ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चो की पढ़ाई जारी रखेंगे ।
पिछले काफी दिनों से बंद पड़े स्कूलों की साफ सफाई की जा रही हैं,साथ ही साथ सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा हैं ताकि स्कूल खुलने के बाद स्कूल आने वाले अध्यापकों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का संकमृण ना होने पाए। लखनऊ मंडल एडी बेसिक प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षकों को स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई हैं,लेकिन इसको स्कूल प्रबंधन पर छोड़ा गया है। जबरदस्ती किसी को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
इस दौरान स्कूलों में covid गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य हैं। कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूलों को कई तरह के गतिविधियों को भी संचालित करने का निर्देश यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया है।
उनसे कहा गया है कि शत प्रतिशत बच्चो का नामांकन कराया जाए, मिड डे मील की परिवर्तन लागत धनराशि छात्र छात्राओं या अभिभावक के बैंक खाते में समय से भेजा जाए, छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कराई जाए, परिषदीय विद्यलयों में ऑपरेशन कायाकल्प कि गतिविधियों को पूरा कराया जाए, मिशन प्रेरणा के तहत की पाठ्य शाला का संचालन कराया जाए। आज एक बार फिर स्कूलों कि रौनक वापस लौट रही हैं, पिछले 100 दिनों से बंद पड़े स्कूल फिर से गुलजार होंगे ।