चलो चलें सहकारिता की ओर, चलो चलें समृद्धि की ओर

डॉ सिंह ने कहा जो कार्य आज सहकार भारती कर रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है। हम सभी को सहकार का कार्य समर्पण भाव से करते हुए अपने कार्य की पहचान बनानी है।

0
494

लखनऊ / जौनपुर ।  प्रदेश सहकार भारती की जौनपुर जिला इकाई की बैठक शनिवार को रेडचिली रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बैठक में  प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ अरुण सिंह उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ  सहकार भारती के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मण राव ईनामदार व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ अरुण सिंह ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक सशक्त संगठन बन गया है। वर्तमान समय में संस्कार आधारित सहकारिता होनी चाहिए। समाज के सहकारी लोगों को सहकारिता के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है ।

डॉ सिंह ने कहा जो कार्य आज सहकार भारती कर रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है। हम सभी को सहकार का कार्य समर्पण भाव से करते हुए अपने कार्य की पहचान बनानी है। साथ ही उन्होंने कहा की सहकारिता के माध्यम से ही प्रदेश के किसानों, महिलाओं और कमजोर वर्ग को समृद्ध किया जा सकता है।

बैठक की अध्यक्षता जिला इकाई सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह व संचालन जिला संगठन प्रमुख विवेक सिंह ने किया। बैठक में जनपद कार्यकारिणी गठन ,प्रवास कैलेंडर, प्रवास विषय व सहकारी समितियों के विकास के विषय में विस्तार से चर्चा हुई।


कार्यक्रम में मुख्य रूप  जिला महामंत्री एवं निदेशक डीसीबी (DCB) भोलानाथ मिश्र, उपाध्यक्ष एवं डीसीबी के पूर्व मैनेजर मनोज सिंह , अध्यक्ष प्रधान संघ विवेक मिश्रा, उपाध्यक्ष डीसीएफ प्रीतेश सिंह ,निदेशक डीसीबी रतिराम यादव, राजेश सिंह, पूर्व निदेशक डीसीबी नंद लाल प्रजापति ,सहसंगठन प्रमुख मनीष सिंह, मंत्री के रूप में राममूर्ति पाल अवनीश सिंह, अवधेश उपाध्याय,सहकोषाध्यक्ष संदीप जयसवाल , सह सोशल मीडिया प्रभारी रोहित सेठ व अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY