रेलम-पेल| बैंक-डाकघर| जमा-निकासी

0
560

पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के मौजूदा नोटों को सरकार द्वारा 8 नवम्बर की मध्य रात्रि से अवैध घोषित किये जाने के बाद गुरुवार से बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। बैंकों ने बृहस्पतिवार को खाताधारकों की उमड़ने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ नोट एक्सचेंज करने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाने के भी इंतजामात किये हैं। जबकि एटीएम 11 नवंम्बर को भी काम नहीं करेंगे। एक ग्राहक बैंक में अधिकतम 4000 रुपये कीमत के 500 और 1000 के नोट बदल सकता है। जबकि खाताधारक अपने खाते से एक दिन में 10000 तथा सप्ताह में अधिकतम 20000 रुपये निकाल सकते हैं। खाते में राशि जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी गयी है लेकिन इसके लिए आईडी प्रूफ दिखाना होगा।सरकार की मंगलवार को की गयी घोषणा के अनुसार, पोस्ट ऑफिस और बैंकों में बुधवार को कोई कामकाज नहीं हुआ। एटीएम भी बंद रहने से लोगों के पास पैसे बैंक खातों में जमा कराने का विकल्प नहीं रहा। जिस कारण से बैकों व डाकघरों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है ।

शनि-रवि को खुलेंगे बैंक

 आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है लेकिन रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा बैंकिंग लेनदेन की लोगों की अपेक्षित भारी मांग के मद्देनजर शनिवार 12 नवंबर तथा रविवार 13 नवंबर को आम लोगों के लेनदेन के लिए बैंक में किसी नियमित कार्यदिवस की तरह काम होगा। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है। बैंकों ने अपने स्तर भी खास इंतजाम किये हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 10 और 11 नवंबर पर उसकी सभी शाखाएँ शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा 12, 13 तथा 14 नवंबर को भी बैंक खुला रहेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख बीएस ढाका ने बुधवार को आयोजित उप्र राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक में कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए। बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए सरकार ने पर्याप्त समय दिया है इसलिए परेशान न हों और धैर्य के साथ बैंकिंग कामकाज को निपटाये। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार ने की ।

LEAVE A REPLY