लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भीम आर्मी के प्रमुख और आज़द समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां भी खड़े होंगे, वे भी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि उनकी पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ेगी। NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये फैसले पार्टी बोर्ड द्वारा लिए जाते हैं, कमेटी फैसला करेगी। उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं आपको बता दूंगा, क्योंकि लोकतंत्र है, मुझे अपनी पार्टी में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। अगर पार्टी ने मुझे मौका दिया तो मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े होंगे। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।
चन्द्रशेखर रावण ने आगे कहा कि वह सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत दर्द दिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं उन्हें सत्ता में नहीं आने दूंगा।
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन वह चुनाव नहीं लड़ सके. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पिछली बार हमारी पार्टी नहीं थी, तब बहन जी ने कहा था कि अगर चंद्रशेखर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो पीएम चुनाव जीतेंगे, तो मैं नहीं लड़ा, लेकिन इस बार पार्टी ने मुझे एक मौका दिया तो मैं चुनाव लड़ूंगा।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कोई भी सीट तय करें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगा, मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों के लिए तैयारी कर रही है। पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद को जून 2017 में गिरफ्तार किया गया था, जब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कई जातियों के खिलाफ अत्याचार के मद्देनजर सहारनपुर में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। उन्हें एक साल से अधिक समय के बाद सितंबर 2018 में रिहा किया गया था।