लखनऊ । एक तरफ कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है कोरोना योद्धा जान पर खेलते हुए कोरोना के संकट से देश कोने निकालने मे लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ शहर की नियोजित कॉलोनी राजाजीपुरम में पाल तिराहा पावर हाउस के बाहर एक हफ्ते से सूखे पेड़ का कूड़ा पड़ा है जिसे सफाईकर्मी भी नजरअंदाज कर दे रहे हैं जबकि उसे रोजाना कॉलोनी में कूड़ा उठान की जिम्मेदारी है फिर भी वह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है।
मोहल्ले की साफ-सफाई की लखनऊ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में बात करते हुए
मीडिया के छात्र और स्थानीय निवासी अविनाश पाण्डेय ने बताया इस कूड़ा के ढेर की वजह से रोड पर निकलने वाले लोगों को दिक्कत होती है उन्होंने सवाल किया कि रोड जाम होने की वजह से आमजन पैदल कहां चले क्योंकि रोड के किनारे कूड़ा पड़ा है कालोनियों में रहने वाले रोज देखते हैं पर कोई कुछ कहता नहीं कोरोना की इस महामारी के समय घरों के पास कूड़ा करकट होना बिल्कुल खतरे की घंटी है।