लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे मंडल लखनऊ मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क हैं और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं इसी क्रम में लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एस एस रहमान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को लखनऊ मंडल के लखनऊ- सीतापुर रेल खंड के मोहिबुल्लापुर स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन के किनारे पढ़ने वाले विद्यालयों में संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर ना जाकर केवल रेलवे फाटको को अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संबंध में मौखिक एवं लिखित जानकारी दी गई।
उक्त जानकारियां पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के संरक्षा विभाग के सेफ्टी काउंसलर एम के पांडे एवं अरविंद कुमार के द्वारा क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर दी गई इस अवसर पर बच्चों में 500 संरक्षा पोस्टर एवं एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया