लखनऊ / रायबरेली ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे कॉग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली तक न तो बाबा के बुलडोजर की धमक सुनाई पड़ रही है और ना ही वहां के जनता की रायबरेली एम्स ( AIIMS ) तक पहुंच! पुलिस की उदासीनता, झोलाछाप डॉक्टरों की पैसे की हवस और आरोपी के जुल्म को रायबरेली जिले की सलोन थाना क्षेत्र के धराई पनाह नगर के सरईयां की बलात्कार पीड़ित नाजिया बानो झेल नहीं पाई और आखिरकार मर गयी।
पीड़िता के घर वालों ने न्यूज को बताया कि रेप पीड़िता ने पुलिस ने शिकायत कराई थी इसके बावजूद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसका फायदा उठा आरोपी ने पीड़िता का जबरन गर्भपात करा दिया जिसके कुछ घंटे बाद ही युवती की मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि सलोन धराई की निवासी नाजिया बानो के साथ अनिल नामक युवक ने दुराचार किया था जिससे वह 3 माह की प्रेगनेंट हो गई थी प्रेग्नेंट होने की जानकारी होने पर उसने अनिल को बताया था और उसी अनिल ने नाजिया बानो को बहला-फुसलाकर झोलाछाप डॉक्टर के यहां ले जाकर उसका अबॉर्शन करा दिया था जिससे कि नाजिया बानो की हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई और जिला अस्पताल में शुक्रवार को नाजिया की मौत हो गई।
हमारे संवाददाता शकील के पूछने पर l नाजिया बानो की मां ने कहा कि नाजिया बानो के साथ हमने थाने में जाकर तहरीर दिया था परंतु पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और मेरी बच्ची अल्लाह को प्यारी हो गयी।