पंचायत सचिवों की मनमानी से ग्राम पंचायतों की व्यवस्थाएं ध्वस्त, प्रधान संघ ने ADO से शिकायत की

हरख ब्लॉक में सचिव की मनमानी , भुगतान न किये जाने व कई समस्याओं को लेकर प्रधान संघ ने ज्ञापन दिया ।

0
449

लखनऊ  / बाराबंकी । बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक में पंचायत सचिवों की मनमानी व सफाई कर्मचारियों की कमी को लेकर गुरुवार को प्रधान संघ के नेतृत्व में एक बार फिर ग्राम प्रधान जमा हुए । प्रधानों का आरोप है कि पंचायतों में तैनात सचिव अपनी मनमानी करते है व तानाशाही रवैया अपनाते है । कार्यों की एमबी होने के बाद भी उसका भुगतान नहीं किया जाता तथा गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

ग्राम प्रधान संघ ने कहा है कि गांवों में प्राथमिक व उच्चत्तर विद्यालय के बकाया बिजली का बिल का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा कराया जाए ग्राम पंचायत की कॉपी पत्रावली को 3 दिन के अंदर निस्तारित किया जाए।

ग्राम प्रधान संघ गांवों की कई समस्याओं को लेकर  काफी नाराज दिखे। प्रधानों ने हमारे संवाददाता को बताया कि  पंचायत सचिव अपनी मनमानी करते हैं जिसकी वजह से  प्रधानों को पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि स्थानीय प्रधानों ने संघ के अध्यक्ष अवध राम वर्मा के नेतृत्व में ए डी ओ डब्ल्यू मीना श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर ग्राम प्रधान भरत चट्टान सिंह ग्राम प्रधान चंदौली सलमान अली सुधीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY