बुनकरों पर मेहरबान योगी सरकार, बिजली पर सब्सिडी की तैयारी

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहुत पहले से मुसलमानों को भाजपा और संघ के प्रति उसके नजरिए में परिवर्तन की लगातार कोशिशें कर रहा था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही थी लेकिन पिछड़े मुसलमानों को प्राथमिकता देने की उसकी रणनीति कारगर साबित होती दिख रही है।

1
514

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । एक दौर था जब तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां मुसलमानों को महज़ भाजपा को हराने के नाम पर वोट बटोरा करती थीं लेकिन भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के उदय के साथ ही ये छलावा टूट गया। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी सरकार ने  मुसलमानों को पारंपरिक परिपाटी से अलग दृष्टिकोण से देखना शुरू किया , मुसलमानों की समस्याएं, मुसलमानों का सशक्तीकरण और मुसलमानों की सियासत की संरचना में आमूलचूल परिवर्तन की आहट सुनी जा रही थी लेकिन अब उसे अमलीजामा पहनाने की शुरुआत की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम कयासों को धता बताते हुए मुसलमानों की पिछड़ी जाति के दानिश आजाद अंसारी को अपना विश्वास और भरोसा सौंपा और अब योगी सरकार ने मुसलमानों के संपूर्ण सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा दिये हैं।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहुत पहले से मुसलमानों को भाजपा और संघ के प्रति उसके नजरिए में परिवर्तन की लगातार कोशिशें कर रहा था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही थी लेकिन पिछड़े मुसलमानों को प्राथमिकता देने की उसकी रणनीति कारगर साबित होती दिख रही है। न्यूज डॉन ने पसमांदा मुसलमानों से मोदी योगी की सरकारों की उनके प्रति रवैये की बात जाननी चाही तो पिछड़े मुसलमानों ने थोड़ी झिझक के साथ मोदी योगी सरकारों की सराहना की।

हमारे सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पिछड़े मुसलमानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, पावरलूम सेक्टर के बुनकरों को 10 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर सब्सिडी देने की तैयारी चल रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY