बहराइच : सामाजिक सद्भाव बनाये रखें अफ़वाहें ना फैलायें… वरना!

प्रदेश सरकार के सड़कों के अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के अभियान तथा कानपुर में हुई घटना के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य मोतीपुर पुलिस टीम ने मिहींपुरवा कस्बे में फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने किया

0
444

लखनऊ / बहराइच । बहराइच के मोतीपुर थाना परिसर में शुक्रवार को पीस कमेटी की  बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं, मस्जिद के मौलाना तथा हिंदू धर्मगुरुओं के साथ ही गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए ।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी‌ व पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने सामाजिक सौहार्द के लिए लोगों से संवाद स्थापित किया । बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि कानपुर में हुए बवाल से आपसी सौहार्द बिगड़ने के हालात बन गए थे । लेकिन पुलिस की कार्यवाही से सौहार्द बिगाड़ने वाले बेनकाब हुए और उन्हें जेल जाना पड़ा ।

Additional SP ने कहा, इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया तथा अन्य किसी भी प्लेटफार्म से अफवाह वाली सूचना ना दे । यदि कहीं कोई भी सूचना पोस्ट करेगा और उससे अफवाह फैलती है और आपसी सौहार्द बिगड़ता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

श्री कुमार ने कहा ऐसे शरारती तत्वों के लिए पुलिस विभाग की टीम निगरानी कर रही हैं । उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग पर्व त्योहार मनाए । आपसी सौहार्द बनाए रखें कोई भी पोस्ट भ्रामक अफवाह वाली सोशल मीडिया पर ना शेयर करें । जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही शांतिपूर्ण है और आप सब लोग आपसी सौहार्द के साथ ही पर्व त्यौहार मनाए सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना करें अन्यथा जेल जुर्माना आदि हो सकता है । क्योंकि आपसी सौहार्द बिगड़ने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है । बैठक के समापन पर थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी सूचना हो जब तक उसका परीक्षण ना कर ले तब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें । अन्यथा आपसी सौहार्द बिगड़ने में देर नहीं लगती है और जो लोग ऐसा घिनौना कृत्य करते हैं उनको पुलिस खोज का कठोर कार्यवाही करती है ।

कार्यक्रम के समापन पर थाना प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में आपसी सौहार्द के साथ पर्व त्योहार मनाने की अपील की ।इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाबूलाल शर्माा, श्री रामलीला समिति ट्रस्ट के जुगल किशोर पोरवाल, रईस खान,‌ रिजवान अली, अली अहमद सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोग, धर्म गुरु , सिख समुदाय के लोग के साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे ।

अपर पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस टीम ने कस्बे में किया फ्लैग मार्च

प्रदेश सरकार के सड़कों के अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के अभियान तथा कानपुर में हुई घटना के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य मोतीपुर पुलिस टीम ने मिहींपुरवा कस्बे में फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने किया । फ्लैग मार्च के दौरा कस्बे वासियों और व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण न करते हुए सड़कों को अवरोध मुक्त किए जाने की अपील की गई ।

मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह द्वारा कस्बे में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को अतिक्रमण किए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई । फ्लैग मार्च के दौरान मोतीपुर थाने के अपराध निरीक्षक राम आशीष यादव, एसआई नागेंद्र सिंह, एसआई अशफाक खान, कांस्टेबल रवि प्रकाश पांडे, उमाशंकर त्रिपाठी सहित काफी संख्या में मोतीपुर पुलिस टीम शामिल रही ।

LEAVE A REPLY