दारोगा से बोला मुंशी… तुम इतने बड़े अंग्रेज़ नहीं हो, तोप नहीं हो, जो तुम ड्यूटी पर नहीं आओगे!

वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुंशी बोलता है, क्या हो तुम? तुम कुछ नहीं हो! यहां आकर अंग्रेजी पढ़ा रहे हो! इस दौरान कई पुलिसकर्मी दोनों के आसपास खड़े हैं और दोनो को समझा रहे हैं

0
615

लखनऊ / बदायूं । इस्लामनगर थाने में एक दरोगा और मुंशी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें मुंशी दरोगा को बुरी तरह हड़काता नजर आ रहा है। वह दरोगा से पूछ रहा है कि तुम कितने बड़े अधिकारी हो। जबकि दरोगा मुंशी को सफाई देता नजर आ रहा है।

वीडियो सोमवार शाम का बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक दरोगा और मुंशी आमने सामने खड़े हैं। मुंशी कह रहा है कि यह बताओ तुम कितने बजे आए। दरोगा ने समय बताया। इस पर मुंशी बोला कि तुम इतने बड़े अंग्रेज नहीं हो, तोप नहीं हो जो तुम ड्यूटी पर नहीं जाओगे। बताओ तुम कितने बड़े अधिकारी हो। दरोगा ने कहा कि वह कितनी ड्यूटी करे। वह लगातार ड्यूटी कर रहा है। इस पर मुंशी और आग बबूला हो जाता है।

वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुंशी बोलता है, क्या हो तुम? तुम कुछ नहीं हो! यहां आकर अंग्रेजी पढ़ा रहे हो! इस दौरान कई पुलिसकर्मी दोनों के आसपास खड़े हैं और दोनो को समझा रहे हैं। काफी देर तक बहसबाजी चलती है। बाद में स्टाफ उन्हें अलग-अलग कर देता है। ये पूछने पर बिल्सी सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया।

दरोगा और मुंशी आपस में बात कर रहे थे। उनके बीच किसी काम को लेकर बात हो रही थी। किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले की पड़ताल की जा रही है।

आपको बताते चलें कि यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस की काफी फजीहत हो रही है। फिलहाल इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो पुलिस अधिकारी इसे स्टाफ की आपसी बातचीत का हिस्सा बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY