यूपी की चित्रकार ज़ोहा की चित्रकला का प्रदर्शन दिल्ली में, मुख्यमंत्री ने सराहा

आर्ट और कल्चर की नर्सरी अमरोहा की युवा चित्रकार ज़ोहा सिद्दीकी की पेंटिग की प्रदर्शनी दिल्ली में लगी हुई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। जस्टिस मनमोहन सिंह ने कहा कि कला के क्षेत्र में अमरोहा का योगदान सराहनीय है।

0
565

लखनऊ /दिल्ली /अमरोहा । शायर कमाल अमरोही की सरजमीं अमरोहा की युवा चित्रकार ज़ोहा सिद्दीकी की चित्रकला प्रदर्शनी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित की गई है। चित्रकार ज़ोहा सिद्दीकी की पेंटिग प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीप दान प्रज्वलित कर किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ज़ोहा सिद्दीकी की चित्रकारी की सराहना करते हुए कला के क्षेत्र में युवाओं के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ज़ोहा की चित्रकला युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। कार्यक्रम में जस्टिस मनमोहन सिंह ने कला के क्षेत्र में अमरोहा  के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अमरोहा ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नायाब नगीने दिये हैं उम्मीद है कि ज़ोहा की कला अमरोहा की विरासत को आगे बढ़ायेगी।

चित्रकला प्रदर्शनी में  राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा, जस्टिस गनपथ सिंह, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल, धुरु गोयल, पूर्व राजपाल और गृह सचिव बी के दुग्गल, जस्टिस आफताब आलम, आयुष मुख्य निर्देशक प्रोफेसर असीम अली खान, पद्मश्री डा खलील उल्लाह, वरिष्ट सूचना अधिकारी एस एम खान, अभिषेक मनु सांघवी, बेगम फर्रुख नाज़, नवाब मुराद अली खान समेत भारी संख्या में लोगो ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY