निदेशक पद से हटाए विद्यार्थी

0
952

निदेशक पद का पदभार ग्रहण करते प्रो. सिंह

  • कुलपति ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए की कार्यवाही
  • प्रो. वीके सिंह को सौंपा गया आईईटी के निदेशक पद का पदभार

आईईटी के निदेशक के विरुद्ध कई शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने डॉ. अम्बरीष शरण विद्यार्थी को निदेशक पद से हटा दिया है| संस्थान के वरिष्ठतम शिक्षक प्रो. वीके सिंह को निदेशक पद का दायित्व सौंपा गया है| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ के निदेशक पद पर गुरुवार को प्रो. वीके सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया| इससे पहले आज निदेशक डॉ. एएस विद्यार्थी को निदेशक पद के पदीय दायित्वों से पृथक कर दिया गया है| मामला यह है कि डॉ. विद्यार्थी की निदेशक पद पर नियुक्ति को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी| शिकायतकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि निदेशक पद की जो अनिवार्य अर्हता है वह डॉ. विद्यार्थी पूर्ण नहीं करते हैं| बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची में आचार्य पद पर उनकी नियुक्ति ही अनियमित एवं अवैधानिक है| जिस समय बीआईटी, मेसरा में उन्हें आचार्य बनाया गया उस समय डॉ. विद्यार्थी के पास सिर्फ 3 वर्ष और 1 माह का ही अनुभव था, जिसके आधार पर उन्हें आचार्य नहीं बनाया जा सकता था| इस प्रकार की कई शिकायतें प्राप्त होने के बाद विवि प्रशासन ने डॉ. विद्यार्थी से तथ्यात्मक अभिलेख प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था| डॉ. विद्यार्थी इसके सापेक्ष कोई तथ्यात्मक अभिलेख नहीं प्रस्तुत कर पाए| जिसके बाद विवि प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है| समिति में डीटीयू, दिल्ली के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को अध्यक्ष और  एमएनएनआईटी, इलाहबाद के निदेशक प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी सदस्य बनाया गया है, जो जांच कर दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे| जाँच में शुचिता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डॉ. विद्यार्थी को जांच पूर्ण होने तक आईईटी, लखनऊ के निदेशक पद के दायित्वों से विरत कर विवि के कुलपति कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है| जांच पूरी होने तक विवि के प्रति कुलपति प्रो. वीके सिंह को आईईटी, लखनऊ के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है| प्रो. वीके सिंह आईईटी में मैथमेटिक्स के प्रोफ़ेसर हैं और आईईटी, लखनऊ के वरिष्ठतम आचार्य  हैं|

LEAVE A REPLY