क्या विधानसभा पहुंच पायेंगे कम्पाउंडर से करोड़पति बने बसपा प्रत्याशी!

0
686

पिपराइच (गोरखपुर)। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आफताब आलम के आय के स्रोतों को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।

कम्पाउंडर से करोड़पति ।

दिलचस्प कहानी है कि कम्पाउंडर रहे आफताब आलम पिछले कुछ सालों में अचानक अमीर हो गये हैं। अब उनका शुमार प्रदेश के अरबपतियों में होता है। बताया जाता है कि आलम की ढाई एकड़ की हवेली में हेलीपैड भी है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी आलम अपने धनबल का दिखावा करने में कोई कोताही नहीं करते। उनके प्रचार में पांच फॉर्च्यूनर गाड़ियां लगी बताई जाती हैं।

मुद्दा बना रहे हैं विरोधी।

दूसरी पार्टियों के लोग अब इसे मुद्दा बनाने कोशिश में लगे बताये जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी आय के ज्ञात स्रोतों और सम्पत्ति के बीच कोई तालमेल न होने के आंकड़े जुटाये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY