ओहो… तो पाकिस्तानियों के साथ मिलकर इन देशभक्तों ने बहाया था उरी और पठानकोट में देश के वीरों का लहू !

0
680

भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस द्वारा बुधवार को राज्य में हुई पाकिस्तानी जासूसों गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है माना जा रहा है कि पिछले साल पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमले को कराने में ही इन्ही जासूसों ने मदद की थी।

पकड़े गए आईएसआई नेटवर्क के जरिए एटीएस इन दोनों जगह सैन्य ठिकानों पर हुए आतंकी हमले के बारे में पता लगा रही है इस मामले में एटीएस ने अपनी जांच शुरु कर दी।

एटीएस को पठानकोट और उरी में हुए हमलों से जुड़ी जानकारी इन जासूसों के पास से भी मिली हैं। ये जानकारी वैसी ही हैं जो आतंकियों के पास थी ये जानकारी पाकिस्तान में मध्य प्रदेश के नेटवर्क का इस्तेमाल कर भेजी जा रही थी। एटीएस का कहना है कि आईएसआई ने अपना नेटवर्क जिस तेजी से बढ़ाया है वहां पर जरुर कोई घटना घट सकती है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश एटीएस ने जिन आईएसआई के 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया था वे सभी कॉल सेंटर की आड़ में सेना की सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को भेजते थे इनकी गिरफ्तारी प्रदेश के अलग-अलग शहरों भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना से की गई।

इन 11 एजेंटों में से एक आरोपी बजरंग दल का कार्यकर्ता हैं. बजरंग दल के कार्यकर्त्ता बलराम के साथ करीब 46 लोग जुड़े हुए है जो इसी पूरे नेटवर्क में शामिल थे।बलराम ने इसी मामले में सतना के दो डॉक्टरों के शामिल होने की बात कबूली है इनके बैंक खातों में आईएसआई की और से विदेशों से पैसा जमा हुआ है इस मामले में बलराम के भाई विक्रम को भी हिरासत में लिया गया है।
वहीँ दो आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।
भोपाल का रहने वाला ध्रुव सक्सेना भारतीय जनता युवा मौर्चा की आईटी सेल का संयोजक है जो बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का सबसे करीबी सहयोगी बताया जा रहा है इसके अलावा उसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल महापौर आलोक शर्मा, भोपाल सांसद आलोक संजर के साथ भी करीबी रिश्तें हैं। वह कई बार इनके साथ मंच साझा कर चुका है वहीँ दूसरा आरोपी जीतेन्द्र जो ग्वालियर के रहने वाला है जितेन्द्र के भाई की पत्नी ग्वालियर में पार्षद है।

गुरुवार को प्रेस कांन्फ्रेंस में एटीएस चीफ संजीव शमी ने कहा कि ये लोग इंटरनेट कॉल को सेल्युलर कॉल में ट्रांसफर कर देते थे।इससे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स की आइडेंटिफिकेशन नहीं हो सकती थी।आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए टेलीफोन एक्सचेंज ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में मिले है। ये लोग पैरेलल टेलीफोन एक्सचेंज चलाते थे. सभी पर देशद्रोह और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शमी के अनुसार, नवंबर 2016 में जम्मू से सतविंदर और दादू को गिरफ्तार किया गया था सतविंदर पाक हैंडलर्स के कहने पर मिलिट्री इन्फॉर्मेशन इकट्ठा कर पाक हैंडलर्स को दे रहा था सतविंदर के अकाउंट में पैसे सतना का बलराम डिपॉजिट करता था।

इन एजेंटों को पकड़ने में केंद्रीय टेलिकॉम मंत्रालय की टीईआरएम (टेलिकॉम एनफोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनिटरिगं) सेल ने एटीएस की मदद की है. जनवरी में यूपी एटीएस ने 11 लोगों को इसी तरह का अवैध टेलिकॉम एक्सचेंज चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY