
लखनऊ / अयोध्या । भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया है गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल की प्रेस कांफ्रेंस कवर करने के लिए जब पत्रकार कॉन्फ्रेंस हॉल में जाना चाहे तो अनुप्रिया के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। पत्रकारों के विरोध दर्ज कराये जाने पर कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया।
आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अयोध्या के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।