रूठे स्वजन मनाइए…….. रहिमन फिर-फिर पोइए टूटे मुक्ताहार…..

3
948

सीमा पर बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित आज लखनऊ पधार रहे हैं| बासित आज यहाँ भारत-पाक संबधों पर बात करेंगे। पाकिस्तानी उच्चायुक्त दोपहर 12 बजे से शहर के फाइव स्टार होटल में एक निजी वेब पोर्टल के कार्यक्रम में अपने खयालात का इजहार करेंगे। गंगा-जमुनी तहजीब के शहर में शिरकत कर रहे बासित द्वारा भारत-पाक रिश्तों पर बातचीत, मौजूदा हालात को नई दिशा प्रदान करा सकती है|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY