लखनऊ आउटर रिंग रोड की कार्य योजना पर काम शुरू

उल्लेखनीय है कि कुर्सी रोड से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग तक 8 लेन की 15 किमी की लंबी सेक्शन का निर्माण पूर्ण होकर 07 मार्च 2019 को लोकार्पण हो चुका है

1
1568

लखनऊ ।  रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में  5400 करोड रूपये की लागत से 104 किमी लंबी आउटर रिंग रोड का कार्य प्रारंभ किया गया ।सुल्तानपुर रोड 17.400 किमी स्थल से प्रारंभ होकर कानपुर रोड को क्रास करते हुए बेहरा ग्राम तक 31.745 किमी लंबे सेक्शन में शनिवार से कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना निदेशक गिरी, कान्ट्रैक्टर पी.एन.सी. के इन्फ्राटेक के मुख्य परियोजना प्रबंधक बी.पी. मिश्रा द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। 32 किमी लंबे सेक्शन के फीचर्स में  बड़े सेतु-1, लघु सेतु-10, पाइप कल्वर्ट-34,  ट्रक ‘‘ले-वाई’’-1‘‘बस-वे’’-10, आर.ओ.बी.-3, फ्लाईओवर-4, इंटरचेन्ज-1 वेहिकल अंडरपास-8, पी.यू.पी.- 1 शामिल हैं। सुल्तानपुर रोड क्रासिंग पर ब्स्व्टम्त्.स् म्।थ् (चैराहा) की वाहन हैंडलिंग क्षमता 45000 प्रतिदिन तथा कानपुर रोड क्रासिंग पर ब्स्व्टम्त्.स् म्।थ् (चैराहा) की वाहन हैंडलिंग क्षमता 42000 प्रतिदिन डिजाइन की गयी है।

उल्लेखनीय है कि कुर्सी रोड से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग तक 8 लेन की 15 किमी की लंबी सेक्शन का निर्माण पूर्ण होकर 07 मार्च 2019 को लोकार्पण हो चुका है। अयोध्या राजमार्ग से इंदिरा नहर की दोनों पटरियों पर सुल्तानपुर रोड तक 12 किमी लंबे सेक्शन का निर्माण अगले दो माह में पूर्ण होने की आशा है। कुर्सी रोड से हरदोई रोड के मध्य कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY