अब एस पी के हाथों में लखनऊ विवि की कमान

2
768

लखनऊ विवि में नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एस पी सिंह को बतौर नए कुलपति तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रो.एस बी निमसे लखनऊ विवि के कुलपति थे इनका तीन वर्षों का कार्यकाल मार्च, 2016 में पूरा हो गया था लेकिन विवि में नए कुलपति की नियुक्ति न हो पाने की दशा में प्रो. निमसे को माननीय राज्यपाल द्वारा एक्सटेंशन प्रदान किया गया था। कल राज भवन से आ रही खबरों के मुताबिक प्रो. एस पी सिंह का नाम लखनऊ विवि में बतौर नए कुलपति के लिए घोषित कर दिया गया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY