देश की निगाहें लखीमपुर कांड पर, धारा 144 लागू! विपक्षी नेताओं को पुलिस ने पहरे में लिया

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि लखीमपुर खीरी प्रकरण के बाद केवल किसान नेता राकेश टिकैत को ही लखीमपुर की सीमा में प्रवेश की इजाजत दी गई है बाकी सभी नेताओं को माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर उनके घर या सीमा के बाहर ही रोक दिया जायेगा ये भी बताया गया है कि सहयोग ना करने की स्थिति में अरेस्ट की कार्रवाई की जा सकती है। 

0
803

लखनऊ / दिल्ली / लखीमपुर। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले मे रविवार को आंदोलनरत किसानों को कुचले जाने की घटना में खबर लिखे जाने तक एक स्थानीय पत्रकार समेत 8 किसानों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश उबल रहा है।लखीमपुर की घटना के बाद किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

हमारे रामपुर संवाददाता ने बताया कि बिलासपुर-उत्तराखंड सीमा पर किसानों का जमावड़ा लगा है उन्होंने प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है आक्रोशित किसानों ने मसवासी सड़क को जाम कर दिया है खबर लिखे जाने तक रामपुर पुलिस के अफसरों ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया था ।

वहीं दूसरी तरफ बागपत जिले में लखीमपुर की घटना के विरोध में हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं उन्होंने बागपत में नेशनल हाइवे 709-B  जाम कर दिया है दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाइवे को भी जाम किया गया है खबर लिखे जाने तक रमाला इलाके के किशनपुर बिराल में हंगामे की स्थिति बनी हुई है और नेशनल हाईवे पर कई किमी लंबा जाम लगा है।

आपको बताते चलें कि सभी राजनीतिक दलों ने अपना फोकस लखीमपुर शिफ्ट कर दिया है। जबकि शासन और जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है तथा राजनीतिक दलों के नेताओं के लखीमपुर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि लखीमपुर खीरी प्रकरण के बाद केवल किसान नेता राकेश टिकैत को ही लखीमपुर की सीमा में प्रवेश की इजाजत दी गई है बाकी सभी नेताओं को माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर उनके घर या सीमा के बाहर ही रोक दिया जायेगा ये भी बताया गया है कि सहयोग ना करने की स्थिति में अरेस्ट की कार्रवाई की जा सकती है।

राजनीतिक दलों के लखीमपुर जाने के कार्यक्रमों को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरी ने एक एडवाइजरी जारी की है आपको बता दें कि कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को संबोधित पत्र में संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने कानून व्यवस्था और लोक हित का हवाला देते हुए उन्हें लखीमपुर न जाने की सलाह दी है जिसे मानते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने लखीमपुर का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

राजनीतिक उबाल को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । अखिलेश यादव के निजी आवास के बाहर पुलिस और PAC तैनात कर दिया गया है आपको बता दें कि अखिलेश यादव का आज लखीमपुर खीरी जाने  का  कार्यक्रम है।

दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि प्रियंका गांधी को  लखनऊ में नजरबंद कर दिया गया है उन्हें लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित कौल हाऊस में नजरबंद किया गया है। प्रियंका गॉधी की नजरबंद की खबर मिलते ही कौल हाऊस पर कांग्रेसियों का जमावड़ा लगने लगा है। हमारे संवाददाता ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गॉधी से इस पूरे घटनाक्रम पर संक्षिप्त बात की है।

LEAVE A REPLY