वॉइस चांसलर प्रोफेसर पाठक ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई जिसमें शोध को बढ़ावा देने , रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के प्रोजेक्ट को विस्तार एवं रफ्तार देने के लिए 45 लाख रुपये आवंटित किया गया।

0
1194

लखनऊ / कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय  में शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अगुवाई में वित्त समिति की बैठक हुई। अब छात्र-छात्राओं को ऑफिस मैनेजमेंट व सेक्रेटरियल प्रैक्टिस की अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी।

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र अब बिना किसी रुकावट के शोध कर सकेंगे। विवि ने विभिन्न शोध परियोजनाओं के लिए 45 लाख रुपये का बजट पास किया है। यह बजट शोध को बढ़ावा देने के साथ रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तहत होने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे। 

साथ ही छात्रों को अप्रेंटिसशिप व इंटर्नशिप के मानदेय के लिए भी बजट पास कर दिया गया है। विवि में शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अगुवाई में वित्त समिति की बैठक हुई। अब छात्र-छात्राओं को ऑफिस मैनेजमेंट व सेक्रेटरियल प्रैक्टिस की अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी।

इसके तहत 20 प्रशिक्षुकों को प्रति माह 8000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए वार्षिक बजट 19,20,000 रुपये पास किया गया। वहीं, विभिन्न विभागों के 88 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।  इसमें 11 माह तक 8000 रुपये प्रति माह और अंतिम वर्ष के छात्रों को छह माह तक 2000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। 

 नई एमबीए बिल्डिंग के लिए बजट पास हो गया है। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन की धनराशि की सुरक्षा के लिए 50 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड बनाया जाएगा। विवि में दो इलेक्ट्रिक कारें भी आएंगी। अधिकारी इन कारों का प्रयोग कर सकेंगे। बैठक में इस मौके पर वित्त अधिकारी साधना श्रीवास्तव, अपर निदेशक कोषागार अजय जौहरी, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पांडिया, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, अंजनी कुमार मिश्रा, डॉ.रिपुदमन सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY