लखनऊ /कानपुर / गोरखपुर । कानपुर बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कानपुर बवाल के बाद जिलाधिकारी एवं कप्तानों से क़ानून व्यवस्था पर आज रात 9:30 बजे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही विडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। करेंगे ACS होम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि कानपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। लखनऊ के सभी थाने की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्त पर है।लखनऊ हज़रतगंज एवं थाना कैण्ट पुलिस ने अपने क्षेत्रों में मार्च किया है। भारी पुलिस बल के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस गश्त कर रही है।
आपको बताते चलें कि कानपुर में नई सड़क-यतीमखाना चौराहे के पास दो पक्ष भिड़े वहां भारी पथराव और फायरिंग की खबरें हैं। । सड़क ईंट पत्थरों से पटी पड़ी हैं पुलिस जब गलियों अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए घुसी तो पुलिस पर भी पथराव किया गया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया।इलाके में बमबाजी की भी खबर है वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। कानपुर नगर में हुए बवाल को लेकर अग्रिम आदेश तक 2011 बैच आईपीएस अजय पाल शर्मा को कानून व्यवस्था से संबंधित चार्ज देकर कानपुर भेजा गया है।
ज्ञात हो कि भाजपा के एक नेता के विवादित बयान के विरोध में आज दुकाने बंद रखने का ऐलान किया गया था, जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। यह सब आज कानपुर में तब हुआ जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कानपुर देहात में मौजूद थे। अर्ध सैनिक बल की टुकड़ी को भी मौके पर बुला लिया गया है। करीब 30 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक पथराव और बवाल जारी था।