Depuy CM ने लाइफ स्टाइल पर तो कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Depuy Chief Minister) केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ऐसी जीवन शैली अपनायें,कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हो। वहीं दूसरी तरफ कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में फल फूल रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की अनोखी शुरुआत की गई।

0
332

लखनऊ (राज्य मुख्यालय)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर जारी अपने एक सन्देश में कहा है कि हमे ऐसी जीवन शैली अपनानी चाहिए,कि जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे, बल्कि पर्यावरण का संवर्द्धन हो । श्री मौर्य ने कहा है कि मानव एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। परस्पर समन्वय द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को बचाकर पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाया जा सकता है।वृक्ष धरा के आभूषण है, हम सब लोग मिलकर पृथ्वी मां को वृक्षों से सजाएं । पौधों को पोषित एवं संरक्षित करने वाले को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करना भी जरूरी है।

उप मुख्यमंत्री (Depuy Chief Minister) केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस( 5जून) की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम सब लोग वातावरण को स्वच्छ रखने तथा वृक्षों को संरक्षित रखने का संगठित रूप से प्रयास करें, तभी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण दे पाएंगे । उन्होने लोगों से अपील की है कि हम अपने मित्रों व आसपास के लोगो को पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रेरित करें व अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (Kalyan Singh Super Speciality Cancer Institute) में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर संस्थान में फल और फूल के पोधे रोपित किए| संस्थान परिसर में पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया| इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण ड्राइव में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया| यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी डॉ आयुष श्रीवास्तव ने दी।

LEAVE A REPLY