मत कीजिए इग्नोर! कॉग्रेस की भी हवा है पुरजोर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदान के तीन दौर समाप्त हो चुके हैं अब राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के साथ साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं की निगाहें चौथे चरण पर केंद्रित हो गयी हैं। चौथे चरण में राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। 

0
516

लखनऊ / दिल्ली । देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में सबकी नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी सबकी नजरें कॉग्रेस के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं क्योंकि कॉग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गॉधी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को धर्म और जातियों की गोलबंदी के बीच गुलाबी करने की भरपूर कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदान के तीन दौर समाप्त हो चुके हैं अब राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के साथ साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं की निगाहें चौथे चरण पर केंद्रित हो गयी हैं। चौथे चरण में राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जायेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व से लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है। हमारी टीम ने कॉग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को करीब से देखने के लिए उनके साथ उनके जनसंपर्क के तौर तरीकों को देखा।

हमारे संवाददाता विकास और प्रिंस से बात करते हुए मनोज तिवारी ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव के लिए लखनऊ समेत सभी विधानसभा सीटों पर कॉग्रेस पूरे दमखम के साथ पॉजीटिव मुद्दों के आधार पर जनता से समर्थन मांग रही है हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गॉधी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में आमूलचूल परिवर्तन की हुंकार भरी है। उत्तर प्रदेश में खासतौर पर लड़कियों के लिए चुनावी राजनीति के द्वार खोल दिये हैं।

श्री तिवारी ने बताया कि कॉग्रेस महासचिव प्रियंका गॉधी थोड़ी ही देर में लखनऊ की जनता से कॉग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचने वाली हैं।

हमारे रिपोर्टर्स ने क्षेत्र के मतदाताओं से कॉग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछा तो लोगों का जवाब सकारात्मक नजर आया। बता दें कि कॉग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क कार्यक्रम मुन्शी पुलिया, से शुरू हो कर विकास नगर, खुर्रम नगर, निशातगंज होते हुए बादशाह नगर तक चल रहा है जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की भागीदारी है जनसंपर्क अभियान को जनता का भारी समर्थन मिलता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY