लखनऊ / बाराबंकी । भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग और हरि गंगा फाउंडेशन ( HG Foundation) के तत्वावधान में चर रहे सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर के समापन कार्यक्रम में एआरटीओ (ARTO) पंकज सिंह व राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे । उन्होंने शिविर में चल रहे नेत्र परीक्षण की बारीकियों को देखा और जरुरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया।
एआरटीओ पंकज सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ट्रक ड्राइवरों से हाइवे पर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी उन्हें यातायात जागरूकता के पम्पलेट भी बांटे । राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को सरकार के सहयोग से पूरे वर्ष चलाना चाहिये।
इससे पहले एच जी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने पंकज सिंह व राहुल श्रीवास्तव को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। शिविर में सहयोग कर रहे सुमित त्रिपाठी, व अहम शर्मा व अरुण पाल,जितेंद्र पांडे एम एच् यू अंसारी व हिन्द कॉलेज के डॉक्टरो को एआरटीओ ने प्रमाण पत्र दे कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
आपको बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से एचजी फाउंडेशन द्वारा पिछले एक हफ्ते से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 28) पर धरसेनिया (निकट पेट्रोल पम्प) सफेदाबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ट्रक ड्राइवरों एवं भारी वाहन चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच और चश्मा वितरण शिविर चलाया गया।
संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता को बताया कि सात दिवसीय शिविर में अनुभवी डॉक्टरों व संस्था के सहयोगियों की मदद से भारत सरकार द्वारा दिये लक्ष्य को पूरा किया गया । वहीं एआरटीओ पंकज सिंह ने न्यूज डॉन को बताया कि सरकार व सामाजिक संस्था के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हो रही ट्रक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
पंकज सिंह और राहुल श्रीवास्तव ने संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी , संरक्षक हरी प्रताप , डॉ भरत मित्तल , डॉ सृजा सिंह, ऑप्टोमेट्रिस्ट अभय , अहम शर्मा व पूरी टीम को बधाई दी। नेत्र जांच शिविर में ट्रक ड्राइवर राम खिलावन , राकेश कुमार , जीतू सिंह, मुकेश गौतम, मेराज अली व सहयोगी वोकल आर्टिस्ट आशीष कुमार भी उपस्थित रहे ।