मुजफ्फरनगर ।उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल अपने सरकारी दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंची, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित मुजफ्फरनगर जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियो ने माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हार्दिक अभिनंदन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंच कर वहां के छात्राओ से बातचीत की एवं विद्यालय व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के स्वागत में एडीएम अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,बेसिक शिक्षा अधिकारी नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित आलाअधिकारी रहे मौजूद रहे यहां पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयर पर्सन अंजू अग्रवाल ने माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पुष्प भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।