खिलौने टूटते हैं तो टूटने दो लेकिन बच्चों को खेलने दो

मैडम गवर्नर ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारे बच्चे स्वस्थ होने चाहिए जिसके लिए आगंनवाडी कार्यकर्तियों की तीन दिन की ट्रेनिंग करवाई जाये, जिसमें उन्हें आंगनवाड़ी की संस्कृति के बारे में पता चल सके

0
641

लखनऊ / कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं संगठन की ओर से जनपद के 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,  कानपुर जिला पंचायत स्वप्निल अरुण ,  राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीलिमा कटियार, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जियो टैगिंग पोर्टल का  शुभारंभ किया उन्होंने वहां उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों , शहर के उद्योगपतियों और सभी आंगनवाणी कार्यकर्तियों को बधाई दी। उन्होनें   उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवारजनों के साथ स्वयं इन आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर वहां बच्चों को ये तोहफे दें जिससे आप उन बच्चों के चेहरे की मुस्कान के साक्षी हो सके और इसका अनुभव ले सकें।

मैडम गवर्नर ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारे बच्चे स्वस्थ होने चाहिए जिसके लिए आगंनवाडी कार्यकर्तियों की तीन दिन की ट्रेनिंग करवाई जाये,  उन्हें आंगनवाड़ी की संस्कृति के बारे में पता चलना चाहिये उन्हें ये भी पता चलना चाहिए कि आंगनबाड़ी केंद्र में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए, बच्चों को कैसे सिखाना है बच्चों के सामने किस तरह प्रेजेंट करना है ये सब कुछ बताया जाये।

उन्होनें आंगनवडी कार्यकर्तियों से कहा कि जो भी सामग्रियां उन्हें आज प्राप्त हुई हैं उसे बच्चों को अच्छे से खेलने दें , टूटते हैं खिलौने तो उसकी चिंता वे ना करें। इससे उनके आंगनवाडी केंद्र में बच्चों की संख्या बढ़ेगी और फिर वे बच्चों को और भी नई चीजें सिखा पीयेंगी। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ती वहां आए सभी बच्चों को एक मां की भांति प्यार दें और उनका ख्याल रखें।

इससे पहले कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का स्वागत किया और समाज को आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति संवेदनशील बनाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि प्रोफेसर पाठक के पास लखनऊ स्थित ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने यहां सभी छात्राओं के ब्लेड टेस्ट करवाएं, जिससे उनके भीतर हो रही बीमारियों का पता वक्त रहते पता चल सके। समाज में होने वाली दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए समाज के हर वर्ग को आवाज उठाने के लिए कहा और अन्य लोगो को जागरुक करने के लिए कहा। साथ ही महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी के लिए और अधिक जागरुक करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY