लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । समाजसेवी मुर्तजा अली ने गॉधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। रविवार को राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों ने सामूहिक रूप से शराबबंदी की मांग की। मुर्तजा अली ने कहा किइससे पूर्व दो बार संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल राज भवन लखनऊ में पूर्व राज्यपाल रामनाईक से मिलकर ज्ञापन दे चुका है। उन्होंने कहा लखनऊ जी.पी.ओ. पार्क समेत प्रदेश के कई जिलों में पदयात्रा, प्रदर्शन व सत्याग्रह भी किया गया है।
मुर्तजा अली ने न्यूज डॉन से बात करते हुए कहा कि गॉधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर शराब बन्दी की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बापू के रामराज्य के सपने को पूर्ण शराब बन्दी के कानून बनने के बाद ही मूर्त रूप दिया जा सकता है।
आर्य समाज, सर्वोदय समाज, लोक समिति, शराब बन्दी संघर्ष मोर्चा समिति, पी.बी. आई. आदि सामाजिक संगठन शराब बन्दी की मांग को लेकर संघर्षरत है। इस वक्त दो बार मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल राज भवन लखनऊ में निवर्तमान राज्यपाल मा0 रामनाईक जी से मिलकर ज्ञापन दे चुका है। लखनऊ जी.पी.ओ. पार्क समेत प्रदेश के कई जिलों में पदयात्रा, प्रदर्शन व सत्याग्रह भी हुए है।
मोर्चा ने 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया। इसमें कहा गया है कि अपराध और दुर्घटनाओं की जननी शराब को पुरे राज्य में प्रतिबन्धित कर पूर्ण शराबबन्दी का कानून बनाया जाय।प्रदेश में वैद्य व अवैद्य रूप से चल रहे शराब बनाने के कारखाने तत्काल बन्द किया जाय।तथा देश के तीर्थ स्थल अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज व चित्रकूट समेत सभी धार्मिक स्थानों को शराबमुक्त घोषित किया जाय।
ज्ञापन में संविधान के अनुच्छेद 47 का पालन कराया जाय जिसमें कोई भी राज्य सरकार एसे मादक पदार्थ जो उस राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालते हैं, सरकार उनको नहीं चलने देगी। समय-समय पर जहरीली शराब का खतरनाक असर देखने को मिलता है। प्रदेश भर में अब तक घटी जहरीली शराब की घटनाओं की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के घर बुल्डोजर चलाया जाए !
इस मौके पर रोहित अग्रवाल ,फैजुद्दीन सिद्दीकी ,मूसा ,आरबी लाल, जावेद सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, पीसी कुरील ,मोहम्मद फहीम, मोहम्मद अफाक, राजेश्वर मिश्रा ,मोहम्मद आमिर, अल्वी साहब , समीम युसूफ सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित थे !