लखनऊ / प्रयागराज / दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज जा रहे हैं । वो यहां नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट में अधिवक्ता चैंबर्स के शिलान्यास में शामिल होंगे । कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी साथ होंगे। जिला प्रशासन ने बताया राष्ट्रपति शहर में लगभग 6 धंटे बितायेंगे।

उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन मुस्तैद नज़र आ रहा है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है एवं जगह-जगह सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विमान से दिल्ली से प्रयागराज आयेंगे उनके साथ कानून मंत्री किरण रिजिजू भी रहेंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति बम्हरौली एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड पहुंचेगे। वहां से सीधे इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जायेंगे। पोलो ग्राउंड में उनका स्वागत सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना करेंगे।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना पहले ही पहुंच जायेंगे वो राष्ट्रपति के प्रयागराज पहुंचने से पहले आयेंगे। मुख्य न्यायाधीश सड़क मार्ग से हाई कोर्ट जायेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद हेलीकॉप्टर से बम्हरौली एयरपोर्ट जायेंगे। वहां से शाम पांच बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
राष्ट्रपति हाईकोर्ट में अधिवक्ता चैंबर्स के 12 मंजिली इमारत व पार्किंग का शिलान्यास करेंगे। वहीं से झलवा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। आपको बताते चलें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण झलवा में ट्रिपल आईटी के निकट लगभग 10 हेक्टेयर में किया जाएगा। राष्ट्रपति के संगम जाने की संभावना बहुत कम है। जबकि उनके आगमन को लेकर झलवा और संगम क्षेत्र में गुरुवार देर रात तक तैयारियां चलती रही हैं ।

हमारे संवाददाता ने बताया कि एयरपोर्ट से पोलो ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से लैंडिंग का रिहर्सल किया गया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण शनिवार को सुबह ही दिल्ली से प्रयागराज आ जायेंगे वहीं जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहें है।