Fake News संवाद के बजाय विवाद का वाहक होता है

फेक ख़बरें समाज़ को जोड़ने के बजाएं तोड़ने व अशान्ति फैलाने का कार्य करती है। इसलिए इसके प्रति जागरुक होकर समाज़ को सही दिशा देना आवश्यक है

0
470

लखनऊ / बहराइच । जिले के मिहींपुरवा ब्लाक अंतर्गत जे.जे.आर. इंटर कालेज में डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ के तत्वावधान में कैरिटास ऑफ इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के तहत मीडिया संवाद व फेक न्यूज़ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। शांति समूह को फर्जी खबरों (Fake News) से सावधान करने एवं ऐसे लोगों को जागरूक करने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही उपयोग करने के लिए आयोजित विषय पर  लेखक एवं पत्रकार अवधेश वर्मा ने समाचारों की लेखन शैली एवं उसके तकनीकी पहलुओं पर  विस्तृत चर्चा की।

श्री वर्मा ने कार्यशाला में समाचार की परिभाषा के साथ साथ उसके  प्रकारों पर बात की। सोशल मीडिया पर तैरते फर्जी ख़बरों की पहचान के बारे में बताया  उन्होंने कहा कि फेक ख़बरों को रोकने के लिए समाज में जागरुकता जरुरी है इनकी पहचान करके इन ख़बरों से बचा जा सकता है। ऐसी ख़बरों को रोकने मे समाज़ भी अहम् भूमिका निभाएं। क्योंकि ऐसी ख़बरों से समाज़ में दूरियां बढ़ती है व धार्मिक उन्माद और दंगे होने‌ की संभावना रहती है।

उन्होंने कहा फेक ख़बरें समाज़ को जोड़ने के बजाएं तोड़ने व अशान्ति फैलाने का कार्य करती है। इसलिए इसके प्रति जागरुक होकर समाज़ को सही दिशा देना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने किया वही कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के प्रबंधक संतोष सिंह, प्राचार्य सरोज सिंह एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ का पूर्ण योगदान रहा। विधालय के लगभग 100 बच्चों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना स्टाफ सुनीता, इमरान अंसारी, संदीप जॉन सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY