ध्यान भटकानें में माहिर है: बीजेपी

0
604
अभी हम नोटबंदी की समस्या से सुलझे नही थे, कि फिर से उलझा दिया दूसरी अफवाह ने।  बीती रात एक अफवाह ने जन्म ले लिया कि नमक अब नमक नहीं रहा है और अब नमक खाने को आसानी से नहीं मिलने वाला है, यह बात तो इतनी तेज फैली की नमक की दुकानों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। शनिवार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ताज होटल में एक निजी समाचार पत्र के कार्यालय में पहुंचे जहां पर वो मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि बीजेपी के साथ आरएसएस भी ध्यान भटकाने में माहिर है, हो न हो इन्हीं लोगों ने इस अफवाह को फैलाया होगा।

LEAVE A REPLY