इनहाउस आटो मेशन के पथ पर सरपट दौड़ने की तैयारी में शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय

आपको बताते चलें कि प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के पास ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी है हमारे संवाददाता से भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों कर्मचारियों ने बताया कि यह विश्वविद्यालय अभी तक अपने उद्धारक के इंतजार में है

0
624

लखनऊ / कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अगुवाई में इनहाउस आटो मेशन के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है।  विश्वविद्यालय  ने प्रोफेसर पाठक के नेतृत्व में एक और उपलब्धि हासिल की है।  कुलपति प्रो पाठक ने शनिवार को विश्वविद्यालय के डेटा सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया ।

आपको बता दें कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रदेश में आई0 टी0 इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में अग्रणी है जो इनहाउस ऑटोमेशन की तरफ तेजी से गतिमान है। नवस्थापित डेटा सेंटर अनेकों अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है जिसमें एक स्मार्ट रैक छः सर्वर, स्वीचेज, फायरवॉल व स्टोरेज इत्यादि स्थापित हैं।

हमारे कानपुर संवाददाता ने बताया कि स्मार्ट रैक वातानुकूलित है आग व अन्य किसी आपदा की स्थिति में स्वयं बचाव के संसाधनों से युक्त है जिसमें बायोमेट्रिक लॉक है जो केवल पंजीकृत यूजर द्वारा ही खोली जा सकती है।

आपको बताते चलें कि प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के पास ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी है हमारे संवाददाता से भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों कर्मचारियों ने बताया कि यह विश्वविद्यालय अभी तक अपने उद्धारक के इंतजार में है हालांकि प्रोफेसर पाठक के पिछले संक्षिप्त मगर प्रभावी कार्यकाल में विश्वविद्यालय के दिन बहुरने की उम्मीद जगी थी लेकिन इनके जाने के बाद उम्मीदें परवान नहीं चढ़ सकीं।

LEAVE A REPLY