कानपुर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय दीपावली मेला

कानपुर गौशाला सोसाइटी ने मानव उपयोगी गौरत्न औषधियां, दैनिक उपयोगी वस्तुओं और कृषि उपयोगी वस्तुओं का स्टॉल लगाया। लखनऊ की चिकन कुर्ती, भगीरथ नगाइच के द्वारा लेज़र कट्टिंग्स, कस्टमाइज़्ड फ्रेमस तथा खेल के स्टाल्स लगाए गये हैं। 

0
626

लखनऊ / कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में शुक्रवार से दो दिवसीय दीपावली मेला संवर्तिका का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया और कानपुर के जिलाधिकारी विशाख एवं डा. वंदना पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

आपको बता दें कि इस मेले में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के बच्चों ने ग्लास पेंटिंग, पेपर लैम्प्स, चम्मच और सिक्कों की मदद से बना गुलदस्ता, कैनवा पेंटिंग और वेस्ट मटेरियल से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। होटल मैनेजमेंट छात्रों ने फ्लेवर्ड मिल्क , कोकोनट सांगरी ,अवधा का नवाबी शाही टिक्का , क्विक सेंडबिच , महाराष्ट्र का कांजीवारा , पापड़ी, चाट और भेलपुरी आदि से लोगों का मन मोह लिया।

विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप  इन्क्यूबेशन सेल के माइक्रोबायोलॉजी आई .बी.स.बी.टी के छात्र वार्षिका और संजय ने लैब में तैयार किये गए जैविक फ़र्टिलाइज़र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह खाद मिट्टी को और मुलायम करते हुए पौधों को एयर पोलूशन से भी बचाएंगे। लीगल स्टडीज के छात्रों द्वारा बाल श्रम जागरूकता हेतु लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने धनवंतरी की और से औषधीय पौधों की विशेषता बताते हुए तुलसी , अजवाइन , आंवला ,की गुणवत्ता के बारे में अवगत कराया। हिमालय द्वारा लगाए गए स्टॉल में इम्यूनिटी बूस्टर , डेंगू की दवायें , सीजनल बीमारियां के उपचार हेतु औषधि ,आर्थराइटिस की दवाएं ,सर्दियों के लिए च्यवनप्राश मौजूद थे।

इसके अलावा मेले में कानपुर विद्या मंदिर के छात्रों ने सौरा आर्ट , रेशम ज्वैलरी, क्ले ज्वेलरी, वूल लैम्प्स और जेल कैंडल्स आदि सामानों का प्रदर्शन किया। राघव गोवर्धन गौशाला समिति में जड़ी बूटियों से युक्त हवन सामग्री, गौ अमृत, खाद्य का प्रदर्शन किया।

कानपुर गौशाला सोसाइटी ने मानव उपयोगी गौरत्न औषधियां, दैनिक उपयोगी वस्तुओं और कृषि उपयोगी वस्तुओं का स्टॉल लगाया। लखनऊ की चिकन कुर्ती, भगीरथ नगाइच के द्वारा लेज़र कट्टिंग्स, कस्टमाइज़्ड फ्रेमस तथा खेल के स्टाल्स लगाए गये हैं।

LEAVE A REPLY