लखनऊ / गाजीपुर। 90 के दशक में देश के सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड ने देशवासियों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं आपसी भाईचारे का संदेश देने के लिए “मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा” नाम से एक प्रोमो बनाया था जिसे आज भी कभी कभी देखा जा सकता है साथ ही साथ उस भावना को महसूस किया जा सकता है कि अगर हम एक हैं तो किसी भी संकट का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकता हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में गंगा किनारे वाले गाजीपुर को सात समंदर पार अमेरिका का प्यार मिला है पिछले कई दिनों से क्षेत्रवासियों के बीच लगातार राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी टीम रौज़ा के अभिन्न सदस्य विजय सिंह के बड़े भाई अमेरिका निवासी अजय सिंह ने भी अपना योगदान प्रस्तुत किया है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील सिंह के मार्गदर्शन में नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह छोटू ने मंगलवार को नगरवासियों को राशन किट वितरित किया उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के राजनीतिक आदर्शवाद एवं वसुदैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप देशव्यापी लाक डाउन में जरूरत मंदो तक राशन किट पहुँचाने का कार्य निरन्तर जारी है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह ने साफ्टवेयर इंजीनियर अजय सिंह की सहभागिता के लिये उन्हें साधुवाद दिया वही अजय सिंह ने टीम रौज़ा को भेजे गए संदेश में कहा कि गाजीपुर हमारी मातृभूमि है। यह हमारी मां के समान है हमें अपनी मॉ की सेवा हमारे लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने गाजीपुर की धरती कोो नमन करते हुए कहा कि भारत का नागरिक होना अपने आप में गौरवान्वित करता है हमारा देश सभ्यता और संस्कृति का धनी है।
![](http://newsdon.in/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200505-WA0069-300x169.jpg)
किट तैयार करने एवं वितरण में मुख्य रूप से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी,अविनाश सिंह सोनू, संवाद सेल के संयोजक विजय सिंह, नीरज राय , लखनऊ के पत्र्रका विवेक राय गाँधी, प्रिंस सिंह का स्नेह व सहयोग प्राप्त हुआ।