लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 17,18,19 दिशम्बर को प्रस्तावित सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को मूर्त रूप देते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर जी द्वारा इन्दिरा नगर के सी ब्लाक मे राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यालय का उद्धघाटन किया गया।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने अधिवेशन से सम्बंधित सभी व्यवस्था प्रमुखों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओ का मूल्यांकन किया । साथ ही उन्होंने इस अधिवेशन को भब्य व ऐतिहासिक अधिवेशन बनाने के लिए सभी व्यवस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले इस तीन दिवसीय अधिवेशन सातवे राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से सहकार भारती के लगभग 4000 प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जयसवाल ने कहा कि निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में होने वाला यह 7वां राष्ट्रीय अधिवेशन भब्य और ऐतिहासिक होगा। जो केवल उत्तर प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश में सहकारिता की दशा व दिशा बदलने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा , प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन, प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डेय, राष्ट्रीय अधिवेशन सह व्यवस्था प्रमुख व महानगर अध्य्क्ष डॉ अरुण सिंह व विभाग संयोजक हीरेन्द्र मिश्रा सह संगठन प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय व देवेन्द्र स्वरूप वर्मा ,प्रदेश कार्यालय प्रमुख अजय सिंह मौजूद थे।
साथ ही साथ एफपीओ प्रकोष्ठ प्रमुख राजेश शर्मा ,विपरण प्रकोष्ट प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान,प्रदेश प्रचार प्रमुख सचिन शुक्ला,लखनऊ महामंत्री अरविन्द मिश्रा जी, महानगर कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार ओझा , लखनऊ के उपाध्यक्ष सर्वेश यादव, लखनऊ महानगर महामंत्री पीयूष मिश्रा , महानगर संगठन प्रमुख विवेक राय, महानगर महिला सह प्रमुख नीलम तिवारी, तुषार श्रीवास्तव ,देवेश, आदर्श श्रीवास्तव केशव ओझा , संजय श्रीवास्तव , अनुराधा श्रीवास्तव , विमला तिवारी, हेमलता गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।