क्या यूपी भाजपा में तूफान उठने के पहले की शांति है?

पीएम मोदी जो न केवल भारत में नेताओं को बल्कि अपने विदेशी समकक्षों को बधाई संदेश देने से नहीं चूकते, उन्होंने इस बार योगी आदित्यनाथ को बधाई क्यों नहीं दी। जबकि कल ही मोदी जी ने ट्विटर पर 6 ट्वीट किए

0
590

लखनऊ / दिल्ली । बीते 5 जून को सीएम योगी का जन्‍मदिन था राजनीति से लेकर लगभग हर क्षेत्र की हस्‍तियों ने उन्‍हें जन्‍मदिन की मुबारकबाद दी। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी  ने सीएम आदित्यनाथ योगी को बर्थडे विश नहीं किया।

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सब ठीक है पूरा दिन निकल गया, लेकिन पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्हें विश नहीं किया। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बधाई ना दिए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो रहा है इसी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए।

लोग अपने-अपने तरीके से इसका अलग-अलग अर्थ निकालने लगे। ट्विटर के लोग इस बात से अचंभित थे कि पीएम मोदी जो न केवल भारत में नेताओं को बल्कि अपने विदेशी समकक्षों को बधाई संदेश देने से नहीं चूकते, उन्होंने इस बार योगी आदित्यनाथ को बधाई क्यों नहीं दी। जबकि कल ही मोदी जी ने ट्विटर पर 6 ट्वीट किए वहीं अमित शाह ने 3 और जेपी नड्डा ने 12 ट्वीट किए लेकिन उसमें बधाई देने का कहीं भी जिक्र नहीं था।  

जन्मदिन की शुभकामनाएं’ न देने से उन अफवाहों को भी हवा मिली कि योगी आदित्यनाथ और पार्टी  हाई कमान के बीच तनाव है। हाल ही में ये काफी चर्चा का विषय रहा। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने भी लखनऊ में मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ योगी सरकार पर प्रतिक्रिया लेने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य इकाई की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई बैठकें कीं।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों और तकरीबन डेढ़ दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लिया है। तीन दिन तक महामंथन चला। इस फीडबैक का परिणाम क्या होगा इसके लिए लोगों की निगाहें दिल्ली पर टिकी हैं। 

पीएम के सीएम को ट्वीट कर बधाई न देने के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गईं कि आखिर मोदी ने योगी को टि्वटर पर बधाई संदेश क्यों नहीं दिया? क्या यूपी में सब ठीक है? टि्वटर पर भी लोगों के बीच इस तरह की चर्चा देखने को मिली। 

हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि पीएम ने शनिवार को सीएम योगी से फोन पर बात की थी और उसी दौरान उन्हें जन्मदिन का बधाई दी। सूत्र ने आगे बताया- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएम ने किसी और को टि्वटर पर जन्मदिन की बधाई नहीं दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ के 50वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति समेत कई प्रमुख नेताओं ने बधाई दी। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं।

LEAVE A REPLY