लखनऊ /दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक कांफ्रेंस में पिछले दो दिनों से लखनऊ में हैं। रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें शेयर की है ।
एक तस्वीर में पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी के कंधे पर हाथ धरे कुछ समझाने की मुद्रा में आते दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में उसी मुद्रा में जाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में तरह बेतरह के कमेन्ट आ रहे हैं। उनमें से चंद कमेंट्स को कम्पाइल करके न्यूज डॉन के लिए रिपोर्ट तैयार की है आइशा फातिमा ने,
जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ मीडिया के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आदित्य शुक्ला लिखते हैं, राजनीति में जो नहीं कहा जाता उसके मायने सदैव गहरे होते हैं। इस दो तस्वीरों में आगमन और गमन दोंनो का भावबोध है। 2022 यूपी चुनाव के बाद बहुत कुछ बदलेगा। ये तस्वीरें उसकी पृष्ठभूमि कह लीजिए। समय जाते देर नहीं लगती। इन तस्वीरों में सखा भाव है। पितृ भाव है और राजभाव भी है।
लखनऊ की पत्रकार आशा गौतम ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है एक भारत नया बनाना है।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है, दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है।
व्यंग्यकार एवं पत्रकार तृप्ति शुक्ला लिखती हैं इस तस्वीर में पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ धरे यही बोल रहे हैं, इस चुनाव में टोंटी यादव को भी रिपील कर देना। ठीक है!