लखनऊ । स्वच्छता की ऐसी दिवानगी बिरले ही देखने को मिलती है जब स्टूडेंट्स डॉक्टर्स और सिविल सोसायटी एक जगह इकट्ठा हो कर समाज को साफ़ सफाई के फायदे बतायें और देश को स्वच्छ करने के महा अभियान में तन मन धन समय कला कौशल के साथ जुट जायें। शनिवार को भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय परिसर स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एच0जी0 फाउन्डेशन द्वारा समाज को स्वच्छ बनाने को लेकर स्वच्छता जागरूकता पर नाटक का मंचन किया गया।
टेक्नो ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के छात्रों ने नीतीश कुमार के दिशा निर्देशन और फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी के परामर्श में स्वच्छता जगरूकता के लिए रोचक अंदाज में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। चिकित्सालय के डॉक्टरों अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासी इस मंचन को देखकर अस्पताल और आस पास की जगहों को स्वच्छ बनाये रखने के लिये प्रेरित हुये सब ने ने नुक्कड़ नाटक समाप्त होने पर स्वच्छता की शपथ ली।
नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता जगरूकता अभियान को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0पी0 सिंह चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0के0वर्मा हॅास्पिटल मैनेजर डा0 कोमल शुक्ला, एच0जी0फाउन्डेशन के अध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी ने सराहा और छात्रों की हौसला अफजाई की। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले छात्रों में शिखर विसेन, राहुल जॉय पॉल सिंह, ईशा शुक्ला, तिशा सिंह, वर्तिका सिंह और प्रियांशी पांडेय प्रमुख रूप से शामिल रहीं।