शोध को बढ़ावा देने के लिये चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति

0
738

एकेटीयू में आरईपीएल (REPL) के साथ साझा-पत्र हस्ताक्षरित

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि से सम्बद्ध संस्थान आईईटी, लखनऊ  के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में चेयर प्रोफ़ेसर की स्थापना के लिए आरईपीएल (REPL) के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया| एमओयू का उद्देश्य विवि के सम्बद्ध संस्थान आईईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में शोध कार्यों में इंडस्ट्री की भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का है|

·       विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह पहली बार है जब स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी में चेयर प्रोफ़ेसर की नियुक्ति के लिए इंडस्ट्री के साथ कार्य किया जा रहा है| 29, नवम्बर, 2016 को आईईटी, लखनऊ  के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में चेयर प्रोफ़ेसर की नियुक्ति कर दी जाएगी|

·       आरईपीएल के सीएमडी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि चेयर प्रोफ़ेसर का पूरा खर्च आरईपीएल उठाएगा| चेयर प्रोफ़ेसर की नियुक्ति से सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को इंडस्ट्री की रियल टाइम प्रोब्लम्स सोल्ब करने को मिलेंगी| इससे एकेडमिया और इंडस्ट्री दोनों को फायदा होगा| उन्होंने कहा कि आरईपीएल हर वर्ष 3 अवार्ड्स विवि के सम्बद्ध संस्थानों के छात्रों को प्रदान करेगा| इसमें एक अवार्ड आईईटी के लिए जबकि दो अवार्ड विवि के अन्य सम्बद्ध संस्थानों के छात्रों के लिए रहेंगे| इन दो अवार्डों में प्रथम विजेता को 1 लाख रुपए जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाएंगे|

·       आईईटी के निदेशक प्रो. एएस विद्यार्थी ने कहा कि हमारे कुलपति महोदय द्वारा आईईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में चेयर प्रोफ़ेसर की स्थापना का कदम सराहनीय है| आईईटी इस चुनौती को पूरी प्रतिबद्धता से निभाएगा और कुलपति महोदय की कर्मवादी सोच को मूर्तरूप देने का पूरा प्रयास करेगा|

विवि के उपकुलसचिव एके शुक्ला और आरईपीएल के सीएमडी प्रदीप मिश्रा ने साझा पत्र हस्ताक्षरित किया| इस दौरान विवि के सभी डीन, आईईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी और कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एनबी सिंह, आरईपीएल के सीईओ इंटरनेशनल ओपरेशन्स अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे|

 

LEAVE A REPLY